Gita Updesh: श्रीमद्भगवद्गीता के ये चार उपदेश जीवन को बनाएंगे सफल, जानें

Gita Updesh: अगर अपने जीवन में सफल होना चाह रहे हैं तो श्रीमद्भगवद्गीता के ये चार उपदेशों का जरूर पालन करें.

1. मन पर काबू रखें

इंसान का सबसे बड़ा मित्र और दुश्मन मन ही होता है. यह इंसान को सही मार्ग पर लाने का काम करता है और मन पर अगर काबू न रहे तो व्यक्ति सही मार्ग से भटक जाता है. ऐसे में मन पर काबू रहना बहुत ही जरूरी हो जाता है. जो इंसान मन को जीत लेता है वह जीवन की हर मुश्किलों से पार पा सकता है.

2. लगातार अभ्यास करें

श्रीमद्भगवद्गीता के अनुसार पर इंसान को किसी काम को करते रहना चाहिए, क्योंकि लगातार अभ्यास ही सफलता की कुंजी होती है. लगातार अभ्यास से व्यक्ति के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है. साथ ही जीवन को भी सरल बनाया जा सकता है. इससे मन एकाग्र रहता है और जब मन एकाग्र हो तो इंसान अपने लक्ष्य को जरूर हासिल कर लेता है.

3. स्व मूल्यांकन करें

श्रीमद्भगवद्गीता के मुताबिक व्यक्ति को अपने काम का मूल्यांकन करते रहना चाहिए, क्योंकि आप ही अपने आपको अच्छे से समझ सकते हैं. आप अपनी कमियों को पहचान कर उसमें सुधार कर सकते हैं. यह इंसान को सफल बनाने का एक अच्छा माध्यम है.

4. कर्म करना बेहद जरूरी

भगवान श्रीकृष्ण गीता के माध्यम से बताते हैं कि इंसान को कर्म करना चाहिए, क्योंकि बिना कर्म के कुछ भी नहीं मिलता है. हालांकि व्यक्ति को बिना किसी इच्छा या फल या लालच के कर्म करना चाहिए. ऐसे में फल की चिंता किए बगैर काम करने से व्यक्ति का मन अशांत भी नहीं होता है.

Post a Comment