🌷💠 वक़्त तू कितना भी परेशान कर ले हमे लेकिन याद रख किसी मोड़ पर तुझे भी बदल देंगे हम 💠🌷
𝟏. हाल ही में किसे जम्मू कश्मीर में 'कचरे के खिलाफ युद्ध' के लिए राजदूत नियुक्त किया गया हैं ?
💥👉 कैप्टन बाना सिंह
2. हाल ही में किस देश ने दुनियां की सबसे मुक्त अर्थव्यवस्था के रूप में हांगकांग को पीछे छोड़ा हैं ?
💥👉 सिंगापुर
3. हाल ही में 𝟒𝟓𝟏 करोड़ रुपये की लागत वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास कहाँ किया गया हैं ?
💥👉 वाराणसी
4. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 'वीजी-𝟐𝟎𝟐𝟒' वेबसाइट और मोबाइल एप लांच किया हैं ?
💥👉 गुजरात
5. हाल ही में किस राज्य ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए मोबाइल वैन कार्यक्रम शुरू किया हैं ?
💥👉 हिमाचल प्रदेश
6. हाल ही में इंडो पैसिफिक आर्मी चीफ कांफ्रेंस कहाँ आयोजित किया जाएगा ?
💥👉 नई दिल्ली
7. हाल ही में किसने गुजरात कॉनेक्स - 𝟐𝟎𝟐𝟑 का उद्घाटन किया हैं ?
💥👉 भूपेंद्र पटेल
8. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय नदी दिवस' कब मनाया गया हैं ?
💥👉 𝟐𝟒 सितंबर
9. हाल ही में 𝐁𝐂𝐂𝐈 ने किसे डोमेस्टिक और इंटरनेशनल सीजन के लिए किसे ऑफिसियल पार्टनर चुना हैं ?
💥👉 𝐒𝐁𝐈 लाइफ
10. हाल ही में इंडो- लैटिन अमेरिका सांस्कृतिक महोत्सव का चौथा महोत्सव कहाँ आयोजित किया जाएगा ?
💥👉 नई दिल्ली
11. हाल ही में किस देश ने रेलवे के सिग्नलिंग सिस्टम को विकसित करने के लिए भारत के इरकॉन इंटरनेशनल के साथ समझौता किया हैं ?
💥👉 श्रीलंका
𝟏2. हाल ही में 𝐀𝐃𝐁 ने किस देश को 𝟒𝟎𝟎 मिलियन डॉलर के आवंटन की घोषणा की ?
💥👉 अफगानिस्तान
𝟏3. हाल ही में किस बैंक ने इंफ्रास्ट्रक्चर बांड के माध्यम से 𝟏𝟎𝟎𝟎𝟎 करोड़ रुपये जुटाए हैं ?
💥👉 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
𝟏𝟒. हाल ही में किसे 'खाद्य पशु' का टैग मिला हैं ?
💥👉 मिथुन
1𝟓. हाल ही में रेलवे बोर्ड ने ट्रेन दुर्घटनाओं के मुआवजे की राशि को कितने गुना बढ़ा दिया हैं ?
💥👉 दस गुना
16. UP में भगवान शिव - थीम वाले स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे - PM मोदी
17. 'खाद्य पशु' टैग मिला - मिथुन, पूर्वोत्तर के
18. पुरुषों के प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच में अंपायर की भूमिका निभाने वाली पहली महिला - सू रेडफर्न ( ब्रिटेन में )
19. एशियाई खेल 2023 में ध्वजवाहक होंगे - हरमनप्रीत & लवलीना बोरगोहेन
20. कार्य में तेजी लाने के लिये 'ऑफिसर डेस्क सिस्टम'' लांच करेगी - UP सरकार सचिवालय
21. 29 जून को व्यापारी कल्याण दिवस घोषित किया - UP Govt ने
22. सिंगापुर की शीर्ष फैलोशिप से सम्मानित किया - हिमंत बिस्वा सरमा को
23. 'मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना' - मुख्यमंत्री, Madhya pradesh ने
24. एशियाई खेलों में वरिष्ठ कैनोइंग, कयाकिंग जज नियुक्त किया गया - बिल्किस मीर
25. 20 वे राष्ट्रीय पुस्तक मेले की मेजबानी करेगी - लखनऊ
26. भारत का पहला लाइटहाउस उत्सव शुरू होगा - गोवा में 23 sept
27. फसल अनुमान के लिये 'अभिनव मोबाइल एप्लिकेशन लॉच किया - केंद्र सरकार ने
Post a Comment
Post a Comment