𝟏. हाल ही में किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री आत्मनिर्भर अभियान शुरू किया हैं ?
💥👉 असम
2. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी कहाँ भगवान शिव थीम वाले स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे ?
💥👉 वाराणसी
3. हाल ही में कौनसी राज्य सरकार सचिवालय के कार्य में तेजी लाने के लिए ऑफिस डेस्क सिस्टम लांच करेगी ?
💥👉 उत्तर प्रदेश
4. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस देश के राष्ट्रपति को गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बनने के लिए आमंत्रित किया हैं ?
💥👉 अमेरिका
5. हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहाँ इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन किया हैं ?
💥👉 ग्रेटर नोएडा
6. हाल ही में प्रमिला मलिक किस राज्य विधान सभा की पहली महिला अध्यक्ष नामांकित हवी हैं ?
💥👉 ओडिशा
7. हाल ही में कौन 𝟐𝟎𝟐𝟕 में सीमेंट के रसायन विज्ञान पर अंतर्राष्ट्रीय कांग्रेस की मेजबानी करेगा ?
💥👉 भारत
8. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस कब मनाया गया हैं ?
💥👉 𝟐𝟏 सितंबर
9. हाल ही में 𝐈𝐂𝐌𝐑 ने कहाँ निपाह वायरस का पता लगाने के लिए ट्रेनेट टेस्ट को मंजूरी दी हैं ?
💥👉 केरल
10. हाल ही में इंडिया रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 𝟐𝟎𝟐𝟒 में भारत की विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया हैं ?
💥👉 𝟔.𝟐 %
11. हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य के कुलपतियों की नियुक्ति को विनियमित करने हेतु विधेयक पेश किया ?
💥👉 हिमाचल प्रदेश
12. हाल ही में किस राज्य के किरीटेश्वर गांव को भारत के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गाँव का पुरस्कार मिला हैं ?
💥👉 पश्चिम बंगाल
𝟏3. हाल ही में एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल का ध्वज वाहक किसे बनाया गया हैं ?
💥👉 हरमनप्रीत सिंह , लवलीना बोरगोहेन
𝟏4. हाल ही में भारत और किस देश के बीच वार्षिक नौसेना समुद्री द्विपक्षीय अभ्यास 𝐒𝐈𝐌𝐁𝐄𝐗 शुरू हुआ हैं ?
💥👉 सिंगापुर
15. हाल ही में किस कार कंपनी ने 𝟐𝟎𝟐𝟒 तक डीजल कारों का उत्पादन बंद करने का निर्णय लिया हैं ?
💥👉 𝐕𝐨𝐥𝐯𝐨
16. G20 अध्यक्षता के तहत चौथी अंतर्राष्ट्रीय इन्फास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक शुरू हुई - खजुराहो, M.P. में
17. 2023 में सीमेंट के रसायन विज्ञान पर अंतर्राष्ट्रीय कॉंग्रेस की मेजबानी करेगा - भारत
18. "मुख्यमंत्री आत्मनिर्भर असम अभियान" शुरू किया - असम सरकार ने
19. भारत सरकार ने किस देश के नागरिकों के लिये वीजा सर्विस सस्पेंड कर दिया - कनाडा
20. अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस 2023 - 21 Sept विषय - ''शांति के लिये कार्य: वैश्विक लक्ष्यों के लिये हमारी महत्वाकांक्षा"
21. Whatsapp Business flows भारत में लांच किया - Whatsapp ने
22. BHEL के निदेशक (पावर) बने - तजिंदर गुप्ता
23. अंतर्राष्ट्रीय बधिर सप्ताह 2023 - 18-24 sept
24. PM मोदी ने गणतंत्र दिवस पर भारत के मुख्य अतिथि बनने का निमंत्रण दिया - जो बाइडन को
25. भारत के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गाँव का पुरस्कार मिला - किरीटेश्वरी (पश्चिम बंगाल) को
26. SIMBEX वार्षिक नौसेना समुद्री द्विपक्षीय अभ्यास - भारत + सिंगापुर ( 21-24 Sept )
Post a Comment
Post a Comment